हरियाणा : मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने किया नकली दूध बनाने का भंडाफोड़, यूरिया व नकली पाउडर बरामद

By: Ankur Tue, 10 Aug 2021 7:26:53

हरियाणा : मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने किया नकली दूध बनाने का भंडाफोड़, यूरिया व नकली पाउडर बरामद

हरियाणा के फतेहाबाद में मंगलवार सुबह गांव अहलीसदर में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने छापा मारकर नकली दूध बनाने का भंडाफोड़ किया हैं और टीम को यहां से नकली पाउडर, यूरिया व ग्लूकोज की बोतलें बरामद हुई हैं। टीम ने जब घर पर छापा मारा तो हैरान रह गई। घर के अंदर नकली दूध तैयार करने के सभी प्रोडेक्ट मिले। टीम ने मौके से छह क्विंटल दूध बरामद किया। जब टीम ने पूछताछ की तो उसने बताया कि यह दूध वह केवल सिरसा में सप्लाई करता था। टीम ने मौके से ग्लूकोज की बोतलें, यूरिया व दूध का नकली पाउडर बरामद किया है।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को सूचना मिली थी कि गांव अहलीसदर निवासी श्यामचंद बड़े स्तर पर दूध की आपूर्ति करता है। मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के एएसआई सुशील कुमार, एएसआई रणबीर सिंह, एसआई नाहर सिंह, एएसआई विपिन, एसई अनिल व फूड इंस्पेक्टर सुरेंद्र पूनिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया। के पास सूचना थी कि श्याम चंद सुबह दूध सप्लाई करने जाता है। इसी आधार पर टीम ने मंगलवार सुबह छह बजे छापामार कार्रवाई की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से करीब छह क्विंटल दूध भी बरामद किया है। फूड इंस्पेक्टर ने दूध का सैंपल लेकर जांच को भेज दिया है। रिपोर्ट के आधार पर ही अगली कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़े :

# हरियाणा : कार सवार युवकों ने गोली मारकर की चिकन कार्नर मालिक की हत्या, दो भाई भी हुए घायल

# कपल ने बनाया अपने कुत्ते का जन्मदिन जिसके लिए आर्डर किया 3 लाख का केक

# पिछले हफ्ते सामने आए कुल मामलों में 51.51% केस केरल से, 11 राज्यों के 44 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा

# बॉलीवुड गानों पर थिरकती जापान की इन लड़कियों का वीडियो आग की तरह हो रहा वायरल

# निया शर्मा ने बैकलेस टॉप पहन शेयर किया Bold Video, बोलीं- शेमलेस कहने वालो भाड़ में जाओ...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com